बेडरूम में पत्नी को पति के किस ओर सोना चाहिए?

Preeti Chauhan
Nov 08, 2024

पति-पत्नी

हिंदू धर्म में पति और पत्नी का रिश्ता काफी पवित्र माना जाता है, लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियों के कारण इनके बीच दूरियां आने लगती हैं. इसमें घर में मौजूद वास्तु दोष भी कारण हो सकता है.

वास्तु शास्त्र में नियम

वास्तु शास्त्र में पति-पत्नी के लिए कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से उनका शादीशुदा जीवन सुखी रहता है. इसमें पत्नी के पति के किस तरफ सोना चाहिए ये भी शामिल है.

सोने की दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार विवाहित जोड़ों के सही दिशा में सिर करके सोना चाहिए. इसके पीछे भी कई मान्यताएं भी हैं.

पति-पत्नी की दिशा

वास्तु-शास्त्र के अनुसार पत्नी को पति की बाई और सोना चाहिए. इस दिशा में सोना फलदायी और शुभ होता है. दांपत्य जीवन सुखी होता है.

वैवाहिक जीवन में खुशियां

आपके जीवन में खुशियां बनी रहें तो आप रात को पत्नी पति के बाईं तरफ सोए. इसके आपके पति की किस्मत चमक जाएगी.

जुड़ी हैं मान्यताएं

ऐसा कहा जाता है कि जब यमराज सत्यवान के प्राण लेने आए थे तब वह बाई ओर से आए थे और सावित्री ने अपने पति की यमराज से प्राण बचाए थे.

पति की रक्षा

ऐसा कहते हैं कि पत्नी के पति के बाई ओर सोने से पति की यमराज से रक्षा करती हैं. हर विपदा से पत्नी पति को बचाती है.

पति के बायीं तरफ

अगर पत्नी अपने पति के बायीं तरफ सोती है तो पति की किस्मत मेहरबान हो जाती है. उनके पति की लंबी आयु होती है.

बेडरूम की दिशा

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि विवाहित जोड़े के बेडरूम की दिशा दक्षिण या दक्षिण पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. ऐसा करने से रिश्ते में मिठास बढ़ती है.

कैसा हो बिस्तर

पति-पत्नी जहां पर सोते हो वह लकड़ी का बना हुआ हो तो बहुत अच्छा है. अपने सोने के कमरे में हल्के रंगों का प्रयोग करें.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story