Palak Tiwari Ethnic Looks For Summer

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अक्सर स्टाइलिश लुक्स के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Palak Tiwari Kurta Look

पलक सिंपल सूट या कुर्ती में भी शानदार लगती हैं.

Palak Tiwari Chikankari Suit

वह अक्सर चिकनकारी सूट पहने नजर आती हैं. आप भी इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

Palak Tiwari Ethnic Looks For Summer

पलक तिवारी का सफेद चिकनकारी शरारा सूट लुक उनपर काफी फब रहा है.

आप भी गर्मियों में पलक की तरह मजेंटा कलर की कुर्ता और प्लाजो पहन सकती हैं.

मरून रंग की वाइट थ्रेड वर्क वाली चिकनकारी कुर्ती और प्लाजो में पलक गजब लग रही हैं.

समर सीजन में नेवी ब्लू शेड में लखनवी पैटर्न का यह सूट खूब जचेगा.

ब्लैक-व्हाइट चिकनकारी वर्क का कुर्ता और शरारा गर्मी के सीजन में एकदम परफेक्ट लुक देगा.

येलो चिकनकारी वर्क का कुर्ता और शरारा हर ओकेजन के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

पिंक-व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन का यह सूट समर सीजन के लिए अच्छा ऑप्शन हैं.

पलक का यह पर्पल कुर्ता सेट गर्मियों में कैजुअल से लेकर फॉर्मल तक हर लुक के लिए बेस्ट है.

VIEW ALL

Read Next Story