Pamistry: हथेली का आकार और शेप देखकर व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं.
किसी व्यक्ति की हथेली का आकार बड़ा है तो वो आर्थिक रूप से कम सक्षम हो सकता है लेकिन उसे पर्याप्त सुखों की प्राप्ति हो रहती है.
बड़े आकार की हथेली जिसकी होती है वो अच्छा जीवन जीते हैं और सभी सुख-सुविधाएं समय के साथ प्राप्त करते रहते हैं.
बिजनेस या ऑफिस में किसी भी व्यक्ति की लापरवाही को बड़े आकार की हथेली वाले लोग बर्दाश्त नहीं करते हैं.
जिनकी हथेली छोटी होती है वो लोग सुखमय जीवन व्यतीत करते हैं और मन के सच्चे होते हैं.
छोटी हथेली वाले लोग भक्ति और भजन करने में अधिक प्रसन्न रहते हैं.
छोटी हथेली वाले लोग स्वभाव से जिज्ञासु होते हैं और कुछ नया सीखने में आगे रहते हैं.
छोटी हथेली वाले लोग कुछ नया सीखकर अपना समय उपयोगी बनाते हैं.
इन लोगों के हाथों पर ज्यादा मांस होता है और हथेली कोमल होती है. ऐसे लोग अधिक सुखों की प्राप्ति कर पाते हैं.
इन लोगों को अपने सुखों के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है. ये कर्मठ और ईमानदार होते हैं.
ये लोग हर काम को समय से पूरा करते हैं और टाइम मैनेजमेंट के लिए जानते हैं.
खाली समय में ये लोग प्रोडक्टिव रहना पसंद करते हैं और किसी न किसी काम में खुद को बिजी रखते हैं.
ये जानकारिया मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEEUPUK इन जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है.