हथेली की बनावट बहुत कुछ कहती है

Pamistry: हथेली का आकार और शेप देखकर व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं.

Padma Shree Shubham
Aug 20, 2023

बड़े आकार वाली हथेली

किसी व्यक्ति की हथेली का आकार बड़ा है तो वो आर्थिक रूप से कम सक्षम हो सकता है लेकिन उसे पर्याप्त सुखों की प्राप्ति हो रहती है.

सुख-सुविधाएं

बड़े आकार की हथेली जिसकी होती है वो अच्छा जीवन जीते हैं और सभी सुख-सुविधाएं समय के साथ प्राप्त करते रहते हैं.

व्यक्ति की लापरवाही

बिजनेस या ऑफिस में किसी भी व्यक्ति की लापरवाही को बड़े आकार की हथेली वाले लोग बर्दाश्त नहीं करते हैं.

छोटे हथेली वाले लोग

जिनकी हथेली छोटी होती है वो लोग सुखमय जीवन व्यतीत करते हैं और मन के सच्चे होते हैं.

छोटे हथेली वाले लोग

छोटी हथेली वाले लोग भक्ति और भजन करने में अधिक प्रसन्न रहते हैं.

छोटे हथेली वाले लोग

छोटी हथेली वाले लोग स्वभाव से जिज्ञासु होते हैं और कुछ नया सीखने में आगे रहते हैं.

छोटे हथेली वाले लोग

छोटी हथेली वाले लोग कुछ नया सीखकर अपना समय उपयोगी बनाते हैं.

कोमल हथेली के लोग

इन लोगों के हाथों पर ज्यादा मांस होता है और हथेली कोमल होती है. ऐसे लोग अधिक सुखों की प्राप्ति कर पाते हैं.

कठोर हथेली के लोग

इन लोगों को अपने सुखों के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है. ये कर्मठ और ईमानदार होते हैं.

कठोर हथेली के लोग

ये लोग हर काम को समय से पूरा करते हैं और टाइम मैनेजमेंट के लिए जानते हैं.

कठोर हथेली के लोग

खाली समय में ये लोग प्रोडक्टिव रहना पसंद करते हैं और किसी न किसी काम में खुद को बिजी रखते हैं.

Disclaimer

ये जानकारिया मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEEUPUK इन जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story