छह महीने तक चलने वाले पर्यटन सीजन के दौरान हजारों सैलानी यहां आकर प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखने के लिए आते हैं. यहां पर्यटकों को जंगल सफारी का रोमांच भी देखने को मिलता है.

Zee News Desk
May 21, 2023

लीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) का जंगल न केवल बाघों को लेकर बल्कि पर्यटन को लेकर भी खबरों में है. पीटीआर की महोफ रेंज के जंगल और शारदा डैम के किनारे स्थित चूका बीच का नजारा सैलानियों के लिए गोवा का आनंद दिलाता है.

पीलीभीत मुख्यालय से 37 किलोमीटर दूर स्थित चूका बीच का मुख्य प्रवेश द्वार है. यहां से सैलानी अपने वाहन को खड़ा कर जंगल सफारी के वाहन से घूमते हैं.

दरअसल, पर्यटन स्थल पर निजी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है. इसलिए वन विभाग की ओर से 26 जंगल सफारी वाहनों की व्यवस्था की गई है.

एक वाहन से अधिकतम छह लोग भ्रमण पर जा सकते हैं. इसका किराया भी ज्‍यादा नहीं है. यहां का सुंदर नजारा आपको जरूर पसंद आएगा.

यहां पर्यटक चूका बीच के अलावा जंगल के पांच अन्य स्थलों को भी देख सकते हैं. जंगल भ्रमण के लिए दिन में दो समय निर्धारित किए गए हैं. इसमें सुबह छह बजे से तीन घंटे का समय होता है.

शाम को तीन बजे से छह बजे तक भ्रमण का समय है. जंगल में बाघों की दुनिया भी निराली है. जंगल में चहलकदमी करते बाघ सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story