मोहब्बत के दीवानों के लिए ताजमहल से कम नहीं प्रेम मंदिर, कृपालु जी महाराज ने 11 साल की तपस्या से बनवाया

Padma Shree Shubham
Nov 24, 2024

अद्भुत प्रेम मंदिर

मथुरा के वृंदावन में अद्भुत प्रेम मंदिर स्थित है जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इस मनमोहक मंदिर में दर्शन के लिए देश विदेश से भक्त वृंदावन पहुंचते हैं.

मंत्रमुग्ध

प्रम मंदिरकी सुंदरता से लोग मंत्रमुग्ध होकर घंटों यहीं बैठे रहते हैं. आइए जानें किसने मंदिर की स्थापना की व मंदिर से जुड़ी क्या रहस्मयी बातें जो हैरान करती हैं.

वृंदावन का प्रेम मंदिर

राधा और राम-सीता को समर्पित प्रेम मंदिर की संरचना पांचवें जगदगुरु कृपालु महाराज ने स्थापित की. एक हजार मजदूरों द्वारा भव्य मंदिर को 11 सालों में तैयार किया गया.

सतरंगी

मंदिर दिन में तो सफेद दिखता है लेकिन रात में सतरंगी दिखता है. यहां ऐसी लाइट लगाई गई है कि हर 30 सेकेंड में मंदिर का रंग बदलता रहता है.

मुख्य आकर्षण

प्रेम मंदिर का मुख्य आकर्षण का केंद्र श्री कृष्ण की मनोहर झांकियां हैं. सीता-राम का सुंदर फूल बंगला व फव्वारे हैं.

श्रीगोवर्धन धारणलीला

झांकियों में श्री कृष्ण लीलाओं को दर्शाया गया है जैसे- कालिया नाग दमनलीला, श्रीगोवर्धन धारणलीला, झूलन लीलाएं दिखाई गई हैं.

प्रेम भवन

यहां पर 25000 लोग की क्षमता वाला एक विशाल भवन का बनाया गया जिसको प्रेम भवन कहते हैं. सत्संग के लिए बने इस भवन को आम लोगों के लिए 2018 में खोला गया.

VIEW ALL

Read Next Story