रामनवमी पर करें इन चीजों का दान

धर्म

नवरात्रि और रामनवमी का सनातन धर्म में विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन भक्त राम जी और माता रानी विधिविधान से पूजा करते हैं.

नवरात्रि

मां दुर्गा और भगवान राम दोनों की कृपा पाने के लिए नवरात्रि खत्म होने से पहले ही कुछ शुभ चीजों का दान जरूर करना चाहिए. (When Is Ram Navami 2024)

लाभकारी

आइए जानते हैं कौन से वस्तुओं का दान अति लाभकारी साबित होता है. (Ram Navami in 2024) (Holiday on Ram Navami 2024)

सुहाग की सामग्री

देवी दुर्गा को अगर सुहाग की सामग्री अर्पित करें तो महिला भक्त को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद माता रानी देती है. लाल रंग की चूड़ियां दान करना अति शुभ होता है. (Sri Rama Navami 17th April)

आशीर्वाद

मां दुर्गा और श्रीराम के आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए केले का दान अच्छा होता है. केले का दान करने से घर में धन की कमी नहीं होती. (Ram Navami Kab Hai)

कन्याओं को नवरात्रि में कपड़े का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. वस्त्र दान करने से घर में सकारात्मकता आती है और दरिद्रता का नाश होने लगता है। (Rama Navami 2024 in India)

किताबों का दान

रामनवमी में अगर किताबों का दान करें तो बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे दान से जातक पर हमेशा मां सरस्वती का आशीर्वाद मिलता है. (Ram Navami 2024 Date)

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story