रणधीर कपूर हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं. उनके बहोत जॉली अंदाज को दर्शक खास तौर पर पसंद करते हैं. उन्होंने कपूर खानदान की विरासत को जारी रखते हुए और कई हिट फिल्में दी.

Ujjwal Kumar Rai
Feb 15, 2023

रणधीर कपूर ने फिल्म श्री 420 से एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय की शुरुआत की.

अभिनेता को ज्यादातर फिल्मों में उनके मज़ेदार, शरारती प्रमुख पात्रों या सहायक अभिनेता के रूप में लिया गया, जिसमें जवानी दीवानी (1972), रामपुर का लक्ष्मण (1972), हाथ की सफाई (1974), और अन्य शामिल हैं.

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और करीना कपूर रणधीर कपूर की बेटी हैं.

रणधीर कपूर बबीता कपूर के साथ करीब 6-7 साल के अफेयर था. दोनों की शादी के लिए परिवार खिलाफ था क्योंकि बबीता एक अभिनेत्री थीं. उसका परिवार नहीं चाहता था कोई भी एक्ट्रेस उनकी बहू बने. रणधीर उन्हें मनाने में कामयाब रहे. शादी के बाद के बाद बबिता ने एक्टिंग छोड़ दी.

VIEW ALL

Read Next Story