जडेजा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के क्लब में शामिल हो गए हैं. कपिल देव ने 356 इंटरनेशनल मैचों में 28.83 की औसत से 687 विकेट अपने नाम किए थे. साथ ही 500 विकेट अपने नाम किए हैं.
जडेजा अपने इंटरनेशनल करियर में 500 विकेट हासिल किए है. साथ ही बल्लेबाजी से भी 5,000 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 37वें और भारत के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. हरबजन भी 500 विकेट ले चुके हैं.
जडेजा अपने टेस्ट करियर में अब तक 261 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. विकेटों के मामले में वेस्टइंडीज के जोएल गार्नर और ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी को पीछे छोड़ दिया है.
इससे पहले भारत के लिए अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, कपिल देव, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान और जवागल श्रीनाथ ये कारनामा कर चुके हैं.