कार्तिक महीने की अमावस्या को दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. दीपों के इस उत्सव का हिंदू धर्म में खास महत्व है.
इस साल यह 12 नवंबर को है. मान्यता है कि दिवाली पर मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है.
ज्योतिष शास्त्र में दिवाली से पहले कुछ चीजों को घर से बाहर कर देना चाहिए. इनको अशुभ माना जाता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
घर में अगर टूटा शीशा रखा है तो उसे घर से बाहर निकाल दें. यह निगेटिविटी लाता है. साथ ही घर की सुख-शांति में बाधा पड़ती है.
घर में खराब खिड़की-दरवाजों की या तो मरम्मत करा लेनी चाहिए या इनको बदलवा देना चाहिए. इनका आवाज करना शुभ नहीं माना जाता है.
दिवाली से पहले फटे-पुराने जूते-चप्पल भी घर से बाहर कर देने चाहिए. मान्यता है कि ये नकारात्मकता और दुर्भाग्य लाते हैं.
घर में भगवान की खंडित मूर्ति या फोटो को नहीं रखना चाहिए. इनको नदी या तालाब में विसर्जित कर दें.
ये लेख सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित हैं, जी न्यूज इसकी सटीकता और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.