ऋषिकेश अध्यात्म और योग की नगरी है. ये जगह धार्मिक महत्व तो रखता ही है, साथ ही एडवेंचर पसंद लोगों को भी आकर्षित करता है.
अगर आप ऋषिकेश घूमने जा रहे हैं तो यहां की पांच खास जगहों पर आप रह सकते हैं, जहां आपको रहने और खाने के लिए रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है.
इन जगहों पर रहना और खाना एकदम फ्री है. आप जबतक चाहे इन जगहों पर रह सकते हैं. आइए आज हम आपको यहां की ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताते हैं.
इस जगह की नेचूरल ब्यूटी आपका दिल चुरा लेगी. ये जगह गंगा किनारे बसा है. 1942 में ये बनकर तैयार हुआ था और इसमें करीब 1000 से ज्यादा कमरे बनाए गए हैं. जहां आप फ्री में रह सकते हैं.
आपने ऋषिकेश के गुरुजद्वारा के बारे में तो सुना ही होगा. हेमकुंड में कुल 350 कमरे बने हुए हैं. जो लोग चार धाम की यात्रा करते हैं, उनके लिए ये जगह खास है. यहां रहना और खाना बिल्कुल फ्री है.
ऋषिकेश के गीता भवन के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा. इस जगह को 1944 में तैयार कराया गया था, जिसे धार्मिक कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यहां कुल 1000 कमरे बने हुए हैं, जहां रहना फ्री है.
ऋषिकेश का ये एक धार्मिक स्थल है. इसे 1093 में बनवाया गया था. यहां ऋषिकेश आए लोगों के लिए फ्री रहने और खाने की सुविधा मिलती है.
ऋषिकेश में गंगा घाट किनारे बसे इस जगह की बात खास है. इसे जनसेवा के लिए बनाया गया है. ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों के लिए यहां भी रहना और खाना फ्री है.
इस खबर की एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.