हिमालय की तीन चोटियों के बीच बनी घाटी में ये गहरी झील, रहस्यों से भरी है ये जगह

Jun 11, 2024

पानी में नरकंकाल

झीलों का नजारा आखिर किसे नहीं भाता है? जरा सोचिए अगर उसी झील में मछलियों के बजाय आपको नर कंकाल तैरते हुए दिखाई दें तो क्या होगा?

उत्तराखंड में रूपकुंड

आप डर जाओगे. जी हां, उत्तराखंड में रूपकुंड एक ऐसी ही झील है, जहां ऐसा होता है, जो आज भी सभी को हैरान कर देता है.

रुपकुंड झील

हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के समुद्रतल से 16 हजार 500 फीट पर रूप कुंड झील की.

इंसानों के कंकाल

ये झील बेहद रहस्यमयी और डरवानी मानी जाती है. क्योंकि इस झील में हर तरफ सिर्फ इंसानों के कंकाल ही नजर आते हैं.

त्रिशूल

ये झील हिमालय की तीन चोटियों (त्रिशूल) के बीचों-बीच मौजूद है.

खोज

इसकी खोज साल 1942 में एक ब्रिटिश फॉरेस्ट रेंजर ने गश्त के दौरान की थी. वैज्ञानिक इन कंकालों को स्टडी कर रहे हैं.

पानी स्थिर

इस झील में पानी जमा रहता है यानी स्थिर है. मौसम के अनुसार जब झील पर जमी बर्फ पिघलती है, तब इसमें इंसानी कंकाल दिखाई देने लगते हैं.

700 से ज्यादा

अनुमान है कि इस झील में एक- या दो नहीं बल्कि 700 से बहुत ज्यादा इंसानों के कंकाल दिखाई देते हैं.

रहस्यमयी झील

यहां ये इतने कंकाल आखिर कब और कैसे आए, ये अभी रहस्य बना हुआ है. इसी वजह से इस झील को रहस्यमयी झील कहा जाता है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story