ऑस्कर 2023: लॉस एंजेलिस स्थित डॉल्बी थिएटर में आयोजित 95वें ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान हो चुका है.

फिल्म RRR के गाने 'नाटू-नाटू' ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है.

फिल्म 'आरआरआर' ने 'बेस्ट ओरिजन सॉन्ग' कैटेगरी में जीत हासिल की है.

ऑस्कर सेरेमनी के दौरान फिल्म RRR के निर्देशक एसएस राजमौली और फिल्म के म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावनी भी स्पॉट हुए.

'RRR' के एक्टर रामचरण, जूनियर एनटीआर, नाटू नाटू के सिंगर राहुल सिप्लिगुंज ने ऑस्कर सेरेमनी में गाने पर स्टेज परफॉर्म किया.

बता दें कि नाटू-नाटू को राहुल सिपलीगुंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया है.

गाने को तमिल में नाटू कोथू', कन्नड़ में 'हल्ली नाटू', मलयालम में 'करिनथोल' और हिंदी वर्जन में 'नाचो नाचो' के नाम से रिलीज किया गया.

VIEW ALL

Read Next Story