1 जून से कई नियमों में बदलाव होन जा रहा है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा.
आइए जानते हैं कि आने वाले महीने में कौन-कौन से बदलाव हो सकते हैं.
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी को सरकार ने घटा दिया है. जिसके बाद अब इसके दामों में बढ़ोतरी होने वाली है.
RBI के इस कैंपेन के जरिए सभी जिलों में 100 दिनों के भीतर अनक्लेम्ड डिपोजिट का पता लगाया जाएगा. जिससे उनका भुगतान किया जा सके.
महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी गैस की कीमतों की समीक्षा करती हैं. हो सकता है इस महीने रसोई गैस की कीमतों में बदलाव देखने को मिले.साथ ही यथा स्थिति भी बनी रह सकती है.