साधना सिंह को कैसे मिली ये फिल्मी

फिल्मों की शौकीन साधना सिंह एक फिल्म की शूटिंग देखने अपनी बहन के साथ गईं जहां फिल्ममेकर की उन पर नजर पड़ी. इस तरह वो फिल्म नदिया के पार के लिए पसंद कर ली गईं.

Padma Shree Shubham
May 15, 2023

कानपुर की साधना

यूपी के कानपुर जिले के छोटे से गांव की साधना रहने वाली हैं. इस फिल्म को करने के बाद साधना इतनी पॉपुलर हुईं कि आज भी उनके गुंजा के रोल को लोग खूब याद करते हैं.

बच्चियों का नाम लोग रखने लगे गुंजा

गुंजा इतनी पॉपुलर हुईं कि तब के समय में लोगों ने अपनी बेटियों के नाम गुंजा रखना शुरू कर दिया. साधना जहां दिख जातीं लोगों की भीड़ लग जाती. इतनी भीड़ लग जाती कि पुलिस को आना पड़ता था.

जौनपुर के गांव में शूटिंग

नदिया के पार की शूटिंग यूपी के जौनपुर जिले के एक छोटे से गांव में की गई थी जहां पूरा क्रू रुका था. शूटिंग के समय साधना और गांववालों के बीच अच्छे संबंध बन गए थे. ऐसे में फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद गांववाले रो पड़े थे.

सिंगिंग भी करती हैं साधना सिंह

साधना एक्टर होने के साथ ही एक सिंगर भी हैं. तुलसी, औरत, ससुराल, पत्थर जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया लेकिन आज साधना लाइमलाइट से दूर हैं.

गुंजा की बेटी

गुंजा यानी साधना ने एक फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार शाहाबादी से शादी कर लीं. दोनों की एक बेटी शीना हैं जिन्होंने फिल्मों में काम किया है.

शादी के बाद फिल्मों से दूरी

शादी के बाद साधना सिंह ने एक्टिंग कि दुनिया से दूरी बना ली. उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया और शादीशुदा जिंदगी में बिजी रहने लगीं.

VIEW ALL

Read Next Story