सपने में मंदिर से नीचे गिरने का मतलब होता है कि आपको आने वाले समय में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
सपने में मंदिर में पूजा होते दिखाई देने का मतलब होता आपकी कठिनाइयों में भगवान आपके साथ है.
सपने में मंदिर की घंटी बजते हुए दिखना बेहद शुभ माना जाता है. इसका मतलब होता है आपको जल्द खुशखबरी मिलने वाली है.
अगर आपको सपने में मंदिर दिखाई देता है तो यह फ्यूचर में होने वाली बेहद खास घटनाओं की ओर इशारा करता है.
लोगों का मानना है कि सपने में मंदिर दिखने पर आपको मंदिर जाकर दान करना चाहिए. इससे आपकी मांगी हुई मनोकामना पूरी होगी.
अगर आपको सपने में शेर पर सवार मां दुर्गा दिखाई देती हैं तो यह होने वाली परेशानियों के खत्म होने का संकेत होता है.
यदि आपको सपने में मां लक्ष्मी दिखाई देती हैं तो यह धन लाभ होने का संकेत होता है.
अगर आपको सपने में कोई पुराना मंदिर दिखाई देता तो यह इसका मतलब आपको उपहार मिलने वाला है.
सपने में मंदिर दिखने का एक मतलब यह भी होता है कि आपकी अपने किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है.
यदि आपको मंदिर की चौखट दिखाई देती है तो यह आपके घर और जीवन में शांति होने का संकेत होता है.
ऐसा मानना है कि यदि आपको सपने में सोने का मंदिर दिखाई देता है तो आपको जीवन में अहम फैसला लेने से पहले बड़ों की सलाह लेनी चाहिए.