शाहजहांपुर में घूमने के कई शानदार जगह मौजूद हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि जिले से कुछ दूरी पर ही हिल स्टेशन का मजा भी आप ले सकते हैं.
नैनीताल की खूबसूरती से हर कोई वाकिफ है. यहां के पहाड़, मैदान, जंगल, झील झरने खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.
नैनी झील, नैना देवी मंदिर, केव गार्डन और व्यू पॉइंट को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. शाहजहांपुर से नैनीताल की दूरी केवल 310 किलोमीटर है.
नौकुचियाताल शांति से दूर प्रकृति के करीब अहसास करने की शानदार जगह है. यहां की खूबसूरती मन मोह लेगी. इसकी दूरी 216 किलोमीटर के करीब है.
लैंसडाउन का नाम भी इसमें शामिल है. नेचर लवर्स के लिए यह प्लेस स्वर्ग से कम नहीं है. लैंसडाउन की दूरी करीब 282 किलोमीटर है.
यहां संतोषी माता मंदिर, भुल्ला ताल झील, तारकेश्वर महादेव मंदिर, टिप इन टॉप प्वाइंट, गढ़वाल रेजिमेंट वॉर मेमोरियल और जंगल सफारी जैसी कई जगह हैं.
शाहजहांपुर से मसूरी की भी कुछ खास दूर नहीं है. यहां की हसीन वादियां जन्नत से कम नहीं हैं. इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. यह केवल 325 किलोमीटर है.
यहां कैमल्स बैक रोड माल रोड गन हिल मसूरी झील और भी कई जगहें मौजूद हैं, जहां आप सैर सपाटा कर सकते हैं.
अगर आप भी शांति चाहतें हैं तो ऋषिकेश की ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यह जगह दुनियाभर के टूरिस्टों के बीच फेमस है. यहां आपको कैंपिंग, ट्रैकिंग और एडवेंचर एक्टिविटी का मजा लेने के लिए जाते हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.