लिम्‍का बुक में नाम दर्ज

अगर हम एकेडमिक आधार पर बात करें तो भारत के सबसे पढ़े-लिखे व्यक्ति श्रीकांत जिचकर हैं. उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में आधिकारिक रूप से भारत के सबसे योग्य व्यक्ति के रूप में दर्ज है. उन्हें भारत का सबसे शिक्षित व्यक्ति भी कहा जाता है.

Amitesh Pandey
Apr 01, 2023

42 विश्‍वविद्यालयों में पढ़ाई की

बता दें कि श्रीकांत जिचकर के पास 20 डिग्रियां थी. आज एक आम इंसान अपने जीवन में मुश्किल से 1 से 2 डिग्री ही हासिल कर पाता है. लेकिन श्रीकांत जिचकर ने 20 डिग्रियां हासिल कीं. यही नहीं उन्होंने 42 विश्वविद्यालयों में पढ़ाई भी की.

यहां हुआ जन्‍म

श्रीकांत जिचकर का जन्म 14 सितंबर 1954 को नागपुर में हुआ था. ज्यादातर परीक्षाओं में वह फर्स्ट डिवीजन पास हुए, जबकि कई में उन्हें गोल्ड मेडल भी मिला.

IAS क्‍वालीफाई किया

इतना ही नहीं श्रीकांत जिचकर ने आईपीएस की परीक्षा भी पास की. वह ज्यादा दिनों तक इस नौकरी में नहीं रहे और उन्होंने इससे अपना त्यागपत्र दे दिया. इसके बाद उन्होंने आईएएस का एग्जाम पास किया और उस नौकरी में भी उन्होंने 4 महीने बाद ही रिजाइन दे दिया.

VIEW ALL

Read Next Story