Sleep Disorder

स्लीप डिसऑर्डर दुनिया भर में काफी आम समस्या बनी हुई है. कई लोग अगर 7-8 घंटे की नींद लेते हैं, तह भी उन्हें दिन में सुस्ती और नींद आती है ये समस्याएं नींद संबंधित विकार हो सकती हैं

Zee News Desk
Jul 27, 2023

Sleep disorder

हमें कभी न कभी सोने में परेशानी होती ही है, लंबे समय से महसूस हो रही नींद की समस्या या थकान किसी गंभीर समस्या है आखिर ऐसा क्यों हो रहा है आइए जानते हैं

Sleep disorder

एक स्टडी के अनुसार, लगभग 93 % भारतीय नींद से वंचित हैं. बदलती जीवनशैली और आधुनिक गैजेट्स के उपयोग इसका कारण हैं.

Sleep Disorder

72 प्रतिशत भारतीय रात में 1 से 3 बार उठते हैं और उनमें से 87 प्रतिशत लोगों की हेल्थ पर इसका बुरा असर पड़ता है.

स्लीप डिसऑर्डर के ये है संकेत

लगातार 30 मिनट से अधिक न सो पाना रात में 7 या 8 घंटे की नींद लेने के बाद भी लगातार थकान बने रहना पर्याप्त नींद लेने के बाद भी चिड़चिड़ापन रहना

नींद संबंधित विकारों का कारण

स्ट्रेस ,दमा ,साइनस, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, स्लीप एपनिया ,गलत खान-पान

Sleep disorder

स्लीप डिसऑर्डर वाले मरीजों के लिए सलाह है की सोने से 1 घंटे पहले तक गैजेट्स का इस्तेमाल न करने, योग करने, मेडिटेशन करने, लंबी सांस लेने आदि अपनी जीवनशैली में शामिल करें.

VIEW ALL

Read Next Story