गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो रही हैं, चिलचिलाती धूप में बच्चों का बाहर खेलना मुश्किल हो रहा है.

May 18, 2023

ऐसे में इस समर वेकेशन बच्चे घर पर ही कुछ खेलों का आनंद ले सकते हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में.

चेस

चेस को आप घर पर ही खेल सकते हैं. माना जाता है कि इससे बच्चों की सोचने की क्षमता बढ़ती है और समस्या को सुलझाने की स्किल भी डेवलप होती है.

कैरम

ये एक ऐसा खेल है, जिसे चार लोग खेल सकते हैं. बच्चों को यह खेल खूब भाता है.

वर्ड्स गेम

छोटे बच्चों के लिए वर्ड्स गेम बेस्ट ऑप्शन है, इससे बच्चे नए शब्द सीखते हैं. साथ ही मेंटल हेल्थ के लिए भी यह अच्छा विकल्प है.

लूडो

लूडो को बच्चे खेलना खूब पसंद करते हैं. इस खेल को एकसाथ चार लोग मिलकर खेल सकते हैं.

सांप सीढ़ी

लूडो की तरह सांप सीढ़ी भी एक मजेदार खेल है, बचपन में आपने भी इस खेल का खूब आनंद लिया होगा.

पजल्स गेम

बच्चों के लिए पजल गेम भी बढ़िया विकल्प है. जिसमें फलों, जानवरों या अल्फाबेट को सही ढंग से जोड़ना होता है. इसे घर में रहकर खेला जा सकता है.

लुका-छिपी

लुका छिपी का खेल भला कौन नहीं खेला होगा, बच्चों के इस पसंदीदा खेल में एक खिलाडी को बाकि बचे हुए खिलाड़ियों को ढूंढ़ना पड़ता है.

बैडमिंटन

दुनिया के लोकप्रिय खेलों में से एक बैडमिंटन फिटनेस के लिए भी फायदेमंद है, जिसे आप खेल सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story