गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो रही हैं, चिलचिलाती धूप में बच्चों का बाहर खेलना मुश्किल हो रहा है.
ऐसे में इस समर वेकेशन बच्चे घर पर ही कुछ खेलों का आनंद ले सकते हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में.
चेस को आप घर पर ही खेल सकते हैं. माना जाता है कि इससे बच्चों की सोचने की क्षमता बढ़ती है और समस्या को सुलझाने की स्किल भी डेवलप होती है.
ये एक ऐसा खेल है, जिसे चार लोग खेल सकते हैं. बच्चों को यह खेल खूब भाता है.
छोटे बच्चों के लिए वर्ड्स गेम बेस्ट ऑप्शन है, इससे बच्चे नए शब्द सीखते हैं. साथ ही मेंटल हेल्थ के लिए भी यह अच्छा विकल्प है.
लूडो को बच्चे खेलना खूब पसंद करते हैं. इस खेल को एकसाथ चार लोग मिलकर खेल सकते हैं.
लूडो की तरह सांप सीढ़ी भी एक मजेदार खेल है, बचपन में आपने भी इस खेल का खूब आनंद लिया होगा.
बच्चों के लिए पजल गेम भी बढ़िया विकल्प है. जिसमें फलों, जानवरों या अल्फाबेट को सही ढंग से जोड़ना होता है. इसे घर में रहकर खेला जा सकता है.
लुका छिपी का खेल भला कौन नहीं खेला होगा, बच्चों के इस पसंदीदा खेल में एक खिलाडी को बाकि बचे हुए खिलाड़ियों को ढूंढ़ना पड़ता है.
दुनिया के लोकप्रिय खेलों में से एक बैडमिंटन फिटनेस के लिए भी फायदेमंद है, जिसे आप खेल सकते हैं.