हरी मिर्च के फायदे हैरान कर देंगे

Padma Shree Shubham
Oct 30, 2023

कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करे हरी मिर्च में कैप्साइसिन होता है जो ब्लड प्रेशर को कम करता है और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी कम कर सकता है जिससे दिल संबंधी बीमारी का खतरा कम होने लगता है.

कैंसर मिर्च में कैप्साइसिन पाए जाते हैं जो कैंसर-विरोधी गुणों वाले होते हैं, ये कैंसर से बचाव करते हैं. हालांकि इस बारे में ज्यादा शोध नहीं हुआ है.

क्रॉनिक डिजीज

कैप्साइसिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट हरी मिर्च में पाए जाते हैं जो सेल्स को डैमेज होने से बचाते हैं और पुरानी बीमारी के खतरे को कम कर सकते हैं.

त्वचा हो हेल्दी

हरी मिर्च विटामिन सी से युक्त होता है जो इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही स्किन को हेल्दी रखता है. इससे घाव भी भरने में मदद मिलती है.

पाचन बेहतर होता है

हरी मिर्च से गैस्ट्रिक जूस के प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलता है जिससे पोषक तत्वों के अब्जॉर्प्शन को बढ़ाकर पाचन अच्छा होता है.

वजन घटाने में कारगर

मेटाबॉलिज्म को बेहतर करने में हरी मिर्च की गर्मी मददगार होती है जिससे कैलोरी बर्न होता है और वेट मैनेजमेंट किया जा सकता है.

पुराने दर्द को कम करे

हरी मिर्च में कैप्साइसिन होता है जो दर्द और सूजन को कम करता है, गठिया और माइग्रेन जैसी परेशानी में यह राहत दिलाता है. दर्द से भी राहत मिलती है.

इससे मूड बेहतर होता है

हरी मिर्च के सेवन से सेरोटोनिन और एंडोर्फिन रिलीज होता है जिससे मूड अच्छा होता है और मानसिक तनाव कम होता है.

Disclaimer

ये खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है, इसके तथ्यों की सटीकता और संपूर्णता के लिए ZEEUPUK उत्तरदायी नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story