पिता बनेंगे राम चरण तेजा

RRR फेम स्टार राम चरण और उनकी वाइफ उपासना कमिनेनी प्रेग्नेंट हैं. शादी के 10 साल बाद राम चरण और उपासना माता-पिता बनेंगे.

Preeti Chauhan
Dec 24, 2022

गौहर खान के घर आएगा नन्हा मेहमान

गौहर खान और जैद दरबार जल्द ही मम्मी पापा बनने जा रहे हैं. दोनों ने बड़े ही खास अंदाज में ये खुशखबरी फैंस और अपने चाहने वालों के साथ शेयर की.

नेहा मर्दा बनेंगी मां

बालिक वधू फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा के घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. नेहा प्रेग्नेंट हैं और अगले साल 2023 में वह अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी.

इब्राहिम परिवार में छोटा मेहमान आने को तैयार

ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के प्रेग्नेंट होने की रिपोर्ट सामने आ रही है. जानकारी अनुसार शोएब इब्राहिम के घर साल 2023 में ढेर सारी खुशियां आने वाली हैं.

एटली के घर गूंजेगी किलकारियां

शाहरुख खान की फिल्म जवान के डायरेक्टर, के घर भी जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं.

VIEW ALL

Read Next Story