फरहीन ने 90 के दशक में सैनिक, जान तेरे नाम जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया लेकिन उनका फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया.
शाहरुख के साथ जोश हो या संजय कपूर के साथ सिर्फ तुम. शुरुआत में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली प्रिया गिल इसे जारी नहीं रख पाईं और उनका करियर जल्द खत्म हो गया.
महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट आज फिल्म निर्माता हैं, लेकिन बतौर एक्ट्रेस शुरू किया उनका करियर लंबा नहीं चल सका. उन्होंने सड़क और दिल है कि मानता नहीं से कामयाबी हासिल की.
90वे के दशक की ममता कुलकर्णी भी फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने करण अर्जुन जैसे सुपरहिट फिल्में कीं लेकिन इसके बाद उनका करियर लंबा नहीं चल सका.
90वे के दशक में नीलम जाना पहचाना चेहरा थीं. उन्होंने गोविंदा और सलमान के साथ कई फिल्में की लेकिन बाद में वह फिल्मों से दूर हो गईं.
जो जीता वही सिंकदर, खिलाड़ी जैसी सुपरहिट फिल्मों से धमाका करने वाली आयशा जुल्का लंबे समय तक इंडस्ट्रीम में नहीं टिक पाईं.
आशिकी जैसी सुपरहिट फिल्म से डेब्यू करने वाली अनु अग्रवाल धीरे-धीरे स्क्रीन से गायब हो गईं.