ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने भी हाल ही में रिटायमेंट की घोषणा की है.उन्होंने टीम को 2021 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया था.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने क्रिकेट के तीनों प्रारुपों से सन्यास ले लिया. 2019 में उन्होंने इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने इसी साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 मैच खेले.
दक्षिण अफ्रीका का यह धाकड़ सलामी बल्लेबाज भी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलता हुआ नजर नहीं आएगा.
दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कह दिया है, वह टी-20 लीग में खेलते नजर आएंगे.
2007 टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में आखिरी ओवर कर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले इस गेंदबाज ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया.