उत्तराखंड की राजधानी देहरादून कई मायनों में खास है. देहरादून को एजूकेशन का हब कहा जाता है.
यहां रॉवर्स केव, सहस्त्रधारा और बुद्ध टेंपल जैसे कई बेहतरीन स्थल हैं. देहरादून भारत के सबसे तेजी से विकसित होते शहरों में एक है.
लेकिन, क्या आप यहां के सबसे अमीर इलाकों के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं.
देहरादून के सबसे फेमस इलाकों में से एक राजपुर रोड है. यहां होटल, कैफे, शॉपिंग मॉल और अस्पताल समेत और भी बहुत कुछ है.
देहरादून रेलवे स्टेशन यहां से 3Km की दूरी पर स्थित है. वहीं 29Km की दूरी पर एयरपोर्ट की सुविधा भी है.
इंद्रा नगर भी देहरादून के सबसे रईस इलाकों में से एक है. महज 5Km की दूरी पर इंद्रा नगर रेलवे स्टेशन भी है.
यहां आपको कई बड़े स्कूल हैं, जैसे वुडलैंड स्कूल मिलेंगे. यहां आर्या शॉपिंग मॉल, क्वीन्स टॉवर और पाम प्लाजा जैसे बेहतरीन शॉपिंग मॉल भी है.
हाथीबड़कला इलाका देहरादून के सबसे रिहायशी इलाकों में है. ये राजपुर रोड से सिर्फ 4Km की दूरी पर है.
यहां मॉडर्न हाई स्कूल, फोस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेस अकैडमी जैसे कई बेहतरीन स्कून हैं. यहां पास ही नंदा अस्पताल भी है.