सनातन धर्म में पेड़-पौधों को भी विशेष महत्व है.
शास्त्रों में हर एक देवी-देवता और ग्रह का संबंध पेड़-पौधों से बताया गया है.
धार्मिक मान्यता है कि इन पेड़-पौधों की पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
इसके साथ ही मनुष्य के जीवन से ग्रह संबंधित दोष दूर होते हैं. कुछ पेड़-पौधों में कलावा बांधना शुभ माना जाता है.
मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से भाग्योदय और आर्थिक लाभ होता है. आइये जानते हैं उन पेड़ पौधों के बारे में...
बरगद यानी वट वृक्ष का खास महत्व है. इसमें कलावा बांधने से अकाल मृत्यु जैसे योग टल जाते हैं.
शास्त्रों के मुताबिक, पीपल के पेड़ में देवताओं वास माना जाता है. इसमें कलावा बांधने से घर में सुख समृद्धि और धन लाभ होता है.
विष्णु जी को प्रिय तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है. इसमें कलावा बांधने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों ही प्रसन्न होते हैं.
शमी के पेड़ की पूजा से भोलेनाथ और शनि देव दोनों प्रसन्न होते हैं. शमी के पेड़ में कलावा बांधने पर राहु-केतु ग्रह शांत होते हैं.
केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. इसकी पूजा करने और कलावा बांधने से श्रीहरि की कृपा प्राप्त होती है. जीवन में धन-दौलत की कमी नहीं होती है.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.