इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है गोरखपुर जंक्शन. यह उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि दुनिया में दूसरा सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म है. इसकी लंबाई 1,366.33 मीटर बताई जाती है.
दूसरे नंबर पर है कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन है. कानपुर से रोज 280 ट्रेन कानपुर जंक्शन पर रुकती है. इतना ही नहीं 1 दिन में कम से कम 850 ट्रेनें कानपुर से पास होती हैं.
कानपुर के बाद उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन इलाहाबाद जंक्शन है. यहां पर हर दिन 187 ट्रेन रुकती ही रुकती हैं. साथ ही साथ 750 ट्रेनें यहां से गुजरती भी है.
इलाहाबाद के बाद उत्तर प्रदेश का चौंथा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन लखनऊ जंक्शन है. यहां से हर दिन 700 से भी ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं, 196 ट्रेन रूकती हैं और बनकर चलती भी हैं. हर दिन ढाई लाख से भी ज्यादा यात्री यहां पर सफर करते हैं.
पांचवे नंबर पर आता है मुगलसराय रेलवे स्टेशन जिसका नाम बदलकर अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया.यहां पर हर दिन 200 ट्रेनें रुकने के साथ बनकर भी चलती हैं और 700 ट्रेनें यहां से होकर गुजरती है.
वाराणसी जंक्शन उत्तर प्रदेश का छटवा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. यहां पर हर दिन 170 ट्रेनें चलती हैं और बनकर चलती हैं. यहां पर हर दिन 650 से भी ज्यादा ट्रेनें गुजरती है
आगरा कैंट लिस्ट में सातवें नंबर पर है. यहां से रोज 87 हजार यात्री सफर करते हैं. यहां से ताजमहल, आगरा फ़ोर्ट, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी, आगरा एयरपोर्ट आसानी से पहुंचा जा सकता है.
अलीगढ़ स्टेशन देश के स्टेशनों में 'ए' श्रेणी में शामिल है. यहां दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर दौड़ती हैं 250 ट्रेन. अलीगढ़ में रोज 108 ट्रेनों का ठहराव है, इनमें 64 सुपरफास्ट, 18 एक्सप्रेस व 26 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं.
यह भारत के सबसे व्यस्ततम और सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक है. वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन रेलवे स्टेशन भारत के शहरों से नई दिल्ली, प्रयागराज, मुंबई , बैंगलोर, कोलकाता, सागर, लखनऊ, भुवनेश्वर जैसी सीधी ट्रेनों से जुड़ा हुआ है.
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर का मुख्य रेलवे जंक्शन स्टेशन है. यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से 167 किमी (104 मील) की दूरी पर स्थित है और उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेलवे मंडल का मुख्यालय भी है.