अक्सर लोग नई बाइक या कार लेने के बाद उस पर स्टीकर या नाम लिखवा देते हैं. ऐसा करना महंगा पड़ सकता है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिन पर जाति या धर्म सूचक शब्द लिखे हों.
गाड़ी के शीशे या नंबर प्लेट पर जाति या धर्म का नाम लिखने पर पुलिस दो हजार रुपये तक का चालान कर सकती है.
आपको बता दें गाजियाबाद में बीते शनिवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान करीब 1500 वाहनों का चालान किया.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है.
वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है और आपका चालान काट सकती है.
कई बार देखा गया है कि लोग वाहनों के नंबर प्लेट पर जाति का नाम लिखवा देते हैं. ऐसा करना मना है.
बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना और कार ड्राइव करते समय सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है. ऐसा न करने पर आपका चालान कट सकता है.
गाड़ियों के शीशों पर काली फिल्मा चढ़वाना गैर कानूनी है. ऐसा करने पर आपका चालान कट सकता है.
सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश है कि गाड़ियों के शीशों पर काली फिल्म न चढ़ाई जाए, क्योंकि ऐसा करने पर बाहर से गाड़ी के अंदर नहीं दिखाई देता है.