1 प्याज से छिपकली भाग जाएगी घर से बाहर, 100 % सफल है ये तरीका

घर में छिपकली भगाने के लिए ये आसान तरीके अपनाकर देखें. छिपकली कोसों दूर भाग जाएगी.

प्याज की माला

सुई की मदद से प्याज के टुकड़ों को एक धागे में पिरो लें. अब इसे घर में एक दो जगह टांग दें .

काली मिर्च का स्प्रे

एक स्प्रे बोतल में आधा गिलास पानी में चार चुटकी काली मिर्च पाउडर पाउडर डालकर स्प्रे बना दें. जब भी छिपकली दिखे उस पर ये छिड़क दें. छिपकली दोबारा नहीं दिखेगी.

प्याज का स्प्रे

1 प्याज और 4 कली लहसुन में आधा गिलास पानी डालकर मिक्सी में पीस लें, इसे छानकर इसमें डेटोल साबुन कद्दूकस कर लें साथ में 4 -5 लौंग और काली मिर्च का पाउडर भी डाल दें. स्प्रे तैयार है.

नेप्थलीन की गोलियां

कपड़ों में रखे जाने वाली नेपथलीन की गोलियां घर के उस हिस्से में रख दें जहाँ छिपकली आती है, इस दुर्गन्ध से भाग जाएगी.

तम्बाकू

तम्बाकू और कॉफी पाउडर को मिलाकर इसकी छोटी छोटी गोलियां वहां रख दें जहाँ छिपकली आती है.

बर्फ के टुकड़े

छिपकली पर अगर बर्फ का टुकड़ा गिर जाए तो वह फिर कभी उस जगह पर वापस नहीं जाती.

लहसुन की कलियां

उन जगहों पर लहसुन की कलियाँ छीलकर रख दें जहां छिपकली दिखती है. लहसुन की बदबू से वह भाग जाएगी.

अंडे के छिलके

अंडे के ताजे छिलकों के पास छिपकली कभी नहीं आती.

लाल मिर्च का पाउडर

उस जगह मिर्ची पाउडर छिड़क दें जहां छिपकली ज्यादा आती है. इसकी जलन से वह आगे नहीं बढ़ेगी और लौट जाएगी.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story