टमाटर की कमी नहीं अखरेगी, सब्जियां बनाने के लिए करें इन 5 चीजों का इस्‍तेमाल

Preeti Chauhan
Nov 21, 2024

टमाटर

टमाटर टमाटर एक ऐसी सब्जी है जो किसी भी सब्जी की करी बनाने के लिए काम आती है. ये खाने का रंग भी बनाता है और टेस्ट भी.

टमाटर के दाम

टमाटर के दाम दिन प्रति दिन बढ़ रहे हैं. ऐसे में सब्जी और दाल में टमाटर का इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर करना पड़ रहा है.

मंहगाई का तड़का

इस समय टमाटर के भाव बहुत ज्यादा है. महंगाई का तड़का हमारे खान पर भी पड़ रहा है.

टमाटर के कुछ ऑप्शन्स

हालांकि टमाटर के कुछ ऑप्शन्स हैं जो बढ़ा सकते हैं आपकी डिश का स्वाद. यानी आप टमाटर की करी बनाने के लिए दूसरी चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं.

टोमेटो सॉस

आप अपनी करी में टमाटर की जगह घर में रखा टोमेटो सॉस का ऑप्श चुन सकती हैं.

चुकंदर

सब्जी की रंगत बनाने के लिए आप टमाटर की जगह चुकंदर का यूज भी कर सकती हैं.

शिमला मिर्च का पेस्ट

सब्जी में टेस्ट और रंगत के लिए आप लाल शिमला मिर्च का पेस्ट बनाकर भी डाल सकती हैं.

दही

अगर आपको सब्जी में टमाटर जैसी खटास चाहिए तो आप दही का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

अमचूर

अमचूर भी एक अच्छा और सस्ता ऑप्शन है. ये भी जल्दी खराब नहीं होता और खाने का जायका भी बढ़ा देता है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story