यूपी का अनोखा तालाब, जहां पनीर का मजा उड़ाते हैं कछुए

Shailjakant Mishra
Mar 30, 2024

कछुओं की भरमार

यूपी के कानपुर में एक ऐसा तालाब है, जिसमें कछुओं की भरमार है. यह अनोखा तालाब अब पर्यटन का केंद्र बन गया है.

दूर-दूर से आते लोग

इसी वजह से इसका नाम भी कछुआ तालाब पड़ गया. यहां पर दूर-दूर से लोग आकर कछुओं को खाना खिलाते हैं.

पनकी में स्थित है तालाब

कानपुर के पनकी इलाके में स्थित नागेश्वर मंदिर के पास में बना ये तालाब काफी पुराना है.

50-60 किलो वजन

तालाब में मौजूद कछुओं का वजन करीब 50 से 60 किलो है.

आवाज लगाते ही आते हैं बाहर

लोगों की आवाज पर करीब कछुए तालाब के किनारे पर आ जाते हैं.

आकर्षण का केंद्र

लोगों की आवाज पर करीब कछुए तालाब के किनारे पर आ जाते हैं. कुछ कछुए तो बेहद विशालकाय हैं, यह सभी के आकर्षण का केंद्र होते हैं. तो बेहद विशालकाय हैं, यह सभी के आकर्षण का केंद्र होते हैं.

खाने में पसंद है पनीर

दिलचस्प बात ये है कि कछुए खाने में ब्रेड, रोटी या आटे की गोलियां नहीं बल्कि पनीर पसंद करते हैं.

हमेशा मौजूद रहे कछुए

कहा जाता है कि मंदिर निर्माण के समय से यहां तालाब है. जिसमें अपने आप कछुए आ गए, इस तालाब में हमेशा कछुए मौजूद रहे. जिसके चलते इसका नाम कछुआ तालाब हो गया.

डिस्क्लेमर

यहां मुहैया सूचना सिर्फ सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story