यूपी का वो अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां ट्रेन नहीं ठहरती पर टिकट खरीदते हैं यात्री

Pooja Singh
Nov 28, 2024

ट्रेन में सफर

ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट खरीदना बेहद जरूरी होता है. अगर टिकट ना खरीदा जाए तो जुर्माना भरना पड़ता है. ऐसे मामले आपने कई बार देखे और सुने होंगे.

अजब-गजब

ट्रेन में बिना टिकट सफर करने का तो आपने बहुत सुना और देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि कोई ट्रेन की टिकट खरीदे और यात्रा ही न करे.

हैरान करेगी कहानी

यूपी में एक ऐसा ही रेलवे स्टेशन है. जहां लोग टिकट खरीदते हैं, लेकिन कभी यात्रा नहीं करते. इसके पीछे की कहानी हैरान करने वाली है. आइए जानते हैं

दयालपुर रेलवे स्‍टेशन

दरअसल, प्रयागराज जिले में दयालपुर रेलवे स्‍टेशन के आसपास के गांव वाले यहां से रेल टिकट तो खरीदते हैं, लेकिन कभी ट्रेन से यात्रा नहीं करते.

रेलवे स्‍टेशन

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1954 में तत्‍कालीन रेल मंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री से दयालपुर में रेलवे स्‍टेशन बनवाने का अनुरोध किया था.

अस्तित्‍व पर संकट

नेहरू के आग्रह पर दयालपुर में रेलवे स्‍टेशन बन गया. जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे-वैसे दयालपुर रेलवे स्‍टेशन के अस्तित्‍व पर संकट मंडराने लगा.

बंद होने की वजह

2006 में दयालपुर रेलवे स्‍टेशन को बंद कर दिया गया. स्‍टेशन बंद करने के पीछे की वजह बताई गई कि यहां टिकट की बहुत कम बिक्री होती है.

दोबारा शुरू हुआ

इसके बाद रेलवे स्टेशन को दोबारा शुरू करवाने के लिए स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों ने खूब कोशिश की. फिर 2020 में इस स्‍टेशन को दोबारा शुरू किया गया.

लोगों में डर

अब लोगों को डर है कि कहीं ये स्‍टेशन फिर से बंद न हो जाए. इसके लिए ग्रामीण अपनी क्षमता के हिसाब से टिकट खरीदते हैं. हालांकि, कभी यात्रा नहीं करते.

नहीं रुकती ट्रेन

स्थानीय लोगों की मानें तो यहां ज्यादा ट्रेनें नहीं रुकती, लेकिन फिर भी लोग टिकट बराबर खरीदते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story