मनोज कुमार सिंह यूपी कैडर के 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं. वो अभी कृषि उत्पादन आयुक्त होने के साथ अवस्थापना और औद्योगिक विकास आयुक्त भी हैं.
आईएएस मनोज कुमार सिंह दिसंबर में यूपी के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद सिपहसालारों में से एक हैं आईएएस मनोज कुमार सिंह.
पिछली बार भी दुर्गाशंकर मिश्रा को सेवाविस्तार मिलने से मनोज कुमार मुख्य सचिव नहीं बन सके थे. मार्च में उन्हें IIDC की जिम्मेदारी मिली.
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना. चुनाव न लड़े तो फिर से सेवा विस्तार संभव.
मनोज कुमार सिंह मूलरूप से झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले हैं. करीब 34 वर्षों से सरकारी सेवा में हैं.
वो ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ 25 अप्रैल 2010 से 5 जुलाई 2010 रह चुके हैं.
मनोज कुमार सिंह दिसंबर 1997 से अप्रैल 1998 तक छोटे कार्यकाल में नोएडा के डीएम रह चुके हैं.
औद्योगिक विकास आयुक्त के तौर पर फिल्म सिटी, जेवर एयरपोर्ट, रैपिड रेल जैसी बड़ी परियोजनाओं का जिम्मा वो संभालते हैं.