पहली महिला पुलिस कमिश्‍नर

आईपीएस लक्ष्मी सिंह (IPS Lakshmi Singh) यूपी की पहली पुलिस कमिश्नर हैं. वह वर्तमान में नोएडा में तैनात हैं. उनकी गिनती देश के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है. साल 2000 बैच की आईपीएस लक्ष्मी सिंह के पति पूर्व आईपीएस राजेश्वर सिंह विधायक हैं.

Amitesh Pandey
Mar 25, 2023

लखनऊ से पढ़ी-लिखीं

लक्ष्मी सिंह मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं. उनकी स्कूलिंग लखनऊ के ही लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज से हुई है. इसके बाद लखनऊ में ही स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. इसमें वह गोल्ड मेडलिस्ट रहीं.

UPSC में 33वीं रैंक

लक्ष्मी सिंह 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उनकी यूपीएससी में ओवरऑल 33वीं रैंक थी. जबकि वह आईपीएस बैच की टॉपर रही थीं. वह सरदार सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकेडमी हैदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान बेस्ट प्रोबेशनर रही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story