आठ जिलों को जोड़ने वाले लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे की बदलेगी तस्वीर, खर्च होंगे 2 हजार करोड़

Amitesh Pandey
Nov 07, 2024

Agra Lucknow Expressway

लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे के मरम्‍मत और रखरखाव के लिए योगी सरकार ने बजट को मंजूरी दे दी है. योगी सरकार से मंजूरी मिलते ही UPEDA फर्म चयन की प्रक्रिया में जुट गया.

लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे

करीब 302 किलोमीटर लंबे लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे का मरम्‍मत और रखरखाव और बेहतर तरीके से हो सकेगा.

बजट को मंजूरी

योगी कैबिनेट ने लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे के मरम्‍मत और रखरखाव के लिए 1939 करोड़ रुपये बजट को मंजूरी दे दी.

फर्म चयन

इसके बाद उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) फर्म के चयन में जुट गया.

रखरखाव की जिम्‍मेदारी

1939 करोड़ रुपये के बजट से लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे का अगले पांच साल तक रखरखाव हो सकेगा.

आगरा इनर रिंग रोड

आगरा और लखनऊ को जोड़ने वाला यह एक्सप्रेसवे आगरा इनर रिंग रोड से शुरू होता है.

इन जिलों को फायदा

यह एक्‍सप्रेसवे फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर नगर और हरदोई को भी जोड़ता है.

कहां से गुजरता है

साथ ही यह एक्‍सप्रेसवे उन्नाव से गुजरता हुआ लखनऊ में राज्‍य राजमार्ग 40 पर समाप्‍त होता है.

सुरक्षित सफर

इस फैसले से लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे पर सुगमता और सुरक्षित यातायात की निरंतरता बनी रहेगी.

इसी महीने काम शुरू

बताया गया कि UPEIDA द्वारा फर्म का चयन करने के बाद इसी महीने से काम शुरू कर दिया जाएगा.

कब खुला

बता दें कि लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे को 23 फरवरी 2017 को आम जनता के लिए खोल दिया गया.

तीन घंटे का सफर

इस एक्‍सप्रेसवे के बन जाने से लखनऊ और आगरा के बीच की दूरी करीब 3 घंटे हो गई.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story