यूपी में शराब के शौकीनों को झटका, देसी से लेकर अंग्रेजी शराब तक के बढ़े दाम

Shailjakant Mishra
Apr 01, 2024

शराब पीने के शौकीनों को झटका

उत्तर प्रदेश में शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर है. अब शराब के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी होगी.

नई आबकारी नीति को मंजूरी

योगी सरकार ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दी है. जिसमें कई बदलाव किए गए हैं.

1 अप्रैल से नए दाम

1 अप्रैल यानी आज से अंग्रेजी शराब, बीयर और भांग की लाइसेंस फीस में 10 फीसदी इजाफा किया गया है. इसका असर शराब के दामों पर भी देखने को मिलेगा. 1 अप्रैल से शराब के दामों में बढ़ोतरी हुई है.

शराब का पव्वा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में अब शराब के पव्वा में 5 रुपये बढ़ाए गए हैं. यह अब 65 रुपये की जगह 70 रुपये का मिलेगा.

वहीं, 75 रुपये वाले पव्वा के रेट 15 रुपये बढ़ाए गए हैं, अब यह 90 रुपये में मिलेगा.

अंग्रेजी शराब

इसके अलावा अंग्रेजी शराब के क्वार्टर पर 15 से 25 रुपये बढ़ाए गए हैं. हाफ और फुल की कीमतें भी बढ़ी हैं.

बीयर के दाम

बीयर के कैन के भी दाम बढ़े हैं. कैन के रेट में 10 रुपये बढ़ोतरी की गई है जबकि बोतल के दामों में 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

ओकेजनली लाइसेंस

इसके अलावा ओकेजनली लाइसेंस अब 12 घंटे के लिए मिल सकेंगे.

चेकिंग के लिए लेनी होगी परमिशन

जानकारी के मुताबिक अब पुलिस को निरीक्षण और चेकिंग के लिए आबकारी विभाग से परमिशन लेनी होगी.

VIEW ALL

Read Next Story