18 मर्डर और 64 गंभीर अपराधिक मामलों का आरोपी कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना मारा गया

दुजाना पर यूपी समेत अन्य राज्यों में लगभग 50 हत्या, रंगदारी, फिरौती जैसे कई केस दर्ज हैं.

दुजाना के खिलाफ 2002 में पहली बार हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ.

70 और 80 के दशक में दिल्ली - NCR में चलता था नाम

प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को मारने की दे चुका था धमकी

मिट्टी में मिला दिया

यूपी एसटीएफ ने मेरठ में गैंगस्टर अनिल दुजाना का एनकाउंटर किया. अनिल दुजाना यूपी के टॉप माफियाओं की लिस्ट में था शामिल

हत्या, फिरौती, डकैती, जमीन कब्जा और सुपारी लेकर हत्या करना जैसे कामों के लिए बनाई थी गैंग

पश्चिम यूपी के अपराध जगत का दुजाना छोटा शकील टाइप नाम से जाना जाता था

बादलपुर का दुजाना कभी कुख्यात सुंदर डाकू के नाम से जाना जाता था

VIEW ALL

Read Next Story