यूपी का ये अनोखा पेड़, एक ही वृक्ष में लगते हैं 300 किस्म के आम, सबका स्वाद अलग

आम का सीजन

गर्मियों का मौसम आते ही फलों के राजा आम का सीजन भी शुरू हो जाता है. जिसका नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है.

यूपी के आम

उत्तर प्रदेश में आम की कई किस्म पाई जाती हैं. जिनके रसीले स्वाद का लोग बड़े चाव से आनंद लेते हैं.

पेड़ पर 300 किस्म के आम

लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में एक ऐसा पेड़ भी है, जिस पर 300 किस्म के आम लगते हैं.

पहला बार सुनने में आपको भी हैरानी हो सकती है लेकिन यह एकदम सही है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

मलिहाबाद में स्थित

ये पेड़ यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में स्थित है. जिस पर 300 से ज्यादा किस्म के फल लगता हैं.

रंग स्वाद अलग

दावा किया जा रहा है कि सभी आम अलग-अलग रंग, रूप, आकार के होने के साथ-साथ उनका स्वाद भी अलग होगा.

पद्मश्री से सम्मान

कलीम उल्लाह खान ने इस अनोखे आम के पेड़ को लगाया है. 2008 में उनको तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.

मैंगो मैन से पहचान

हाजी कलीम उल्लाह खान की पहचान मैंगों मैन नाम से होती है. उनको पद्मश्री सम्मान बागवानी में योगदान के लिए दिया गया था.

वैज्ञानिक भी हैरान

भारत के इस पेड़ को देखकर जापान और अमेरिका के वैज्ञानिक हैरान हैं.

VIEW ALL

Read Next Story