बच्चों के खिलौने

नारियल के खोलों को रंग कर छोटे बच्चों के लिए लुभावने खिलौने बनाए जा सकते हैं. आप इन्हें नया लुक दे सकते हैं.

Zee News Desk
Aug 13, 2023

ज्वेलरी बॉक्स

नारियल के खोल को दो हिस्सों में काटकर पेंट कर लें. इसके बाद आप इसे ज्वेलरी बॉक्स के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

डेकोरेशन

नारियल के खोल में छेद कर आप लैंप की तरह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह घर से डेकोरेशन में काम आएगा.

बर्ड हाइस

बर्ड हाउस बनाने के लिए आप नारियल के खोल के बीच में एक टुकड़ा काट दें. इसमें चिड़ियां अपना घोसला बना सकती हैं.

पक्षियों के लिए

नारियल के खोल को काटकर आप इसका इस्तेमाल पक्षियों को पानी और दाना देने के लिए कर सकते हैं. इससे पक्षियों को पानी पीने में आसानी होगी.

चित्रकारी

चित्रकारी के शौकीन लोग भी नारियल के खोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आर्ट और क्राफ्ट के काम के लिए यह बेहतरीन ऑप्शन है.

मोमबत्ती

नारियल के खोल में पिघली हुई मोमबत्ती डालकर आप इसकी मोमबत्ती भी बना सकते हैं. ये देखने में सबसे अलग लगेगी.

गमला

नारियल के खोल में आप पौधा भी लगा सकते हैं. इन पौधों को बालकनी छत के साथ-साथ घर के अंदर भी रख सकते हैं.

हस्तशिल्प

नारियल के खोल का उपयोग आप विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प उत्पाद जैसे कटोरा, कप और अन्य सजावटी सामान बनाने के लिए भी कर सकते हैं.

ईंधन

नारियल के खोल को आप खाना पकाने के लिए ईंधन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story