नारियल के खोलों को रंग कर छोटे बच्चों के लिए लुभावने खिलौने बनाए जा सकते हैं. आप इन्हें नया लुक दे सकते हैं.
नारियल के खोल को दो हिस्सों में काटकर पेंट कर लें. इसके बाद आप इसे ज्वेलरी बॉक्स के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
नारियल के खोल में छेद कर आप लैंप की तरह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह घर से डेकोरेशन में काम आएगा.
बर्ड हाउस बनाने के लिए आप नारियल के खोल के बीच में एक टुकड़ा काट दें. इसमें चिड़ियां अपना घोसला बना सकती हैं.
नारियल के खोल को काटकर आप इसका इस्तेमाल पक्षियों को पानी और दाना देने के लिए कर सकते हैं. इससे पक्षियों को पानी पीने में आसानी होगी.
चित्रकारी के शौकीन लोग भी नारियल के खोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आर्ट और क्राफ्ट के काम के लिए यह बेहतरीन ऑप्शन है.
नारियल के खोल में पिघली हुई मोमबत्ती डालकर आप इसकी मोमबत्ती भी बना सकते हैं. ये देखने में सबसे अलग लगेगी.
नारियल के खोल में आप पौधा भी लगा सकते हैं. इन पौधों को बालकनी छत के साथ-साथ घर के अंदर भी रख सकते हैं.
नारियल के खोल का उपयोग आप विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प उत्पाद जैसे कटोरा, कप और अन्य सजावटी सामान बनाने के लिए भी कर सकते हैं.
नारियल के खोल को आप खाना पकाने के लिए ईंधन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.