इस क्रिसमस घूमें उत्तराखंड की ये 7 मशहूर चर्च, मसूरी की क्राइस्ट चर्च तो 200 साल पुरानी

Pradeep Kumar Raghav
Dec 19, 2024

अबट माउंट चर्च

चंपावत जिले का अबट माउंट चर्च (Abbott Mount) समुद्र तल से 6,400 फीट की ऊंचाई पर बना है. इस चर्च को भूतिया कहा जाता है इसलिए इसकी सैर लोग दिन में ही करते हैं.

क्राइस्ट चर्च

यह कैथोलिक चर्च मसूरी लाइब्रेरी बस स्टेंड से बस 6 कि.मी. दूर है. यह मसूरी के कसमांदा पैलेस पर एक छोटी से पहाड़ी पर बना है जो अंग्रेजों ने 1836 ई. में बनवाया था.

केलोग मेमोरियल चर्च

यह चर्च भी मसूरी में ही स्थित है. जो लाइब्रेरी बस स्टेंड से 5 कि.मी. दूर है. इस चर्च को ऐतिहासिक इमारत के रूप में लंढौर क्षेत्र की शान कहा जाता है.

सेंट जॉन चर्च

यह चर्च गढ़वाल जिले लैंसडाउन में 1936 में बनवाया गया था. यह चर्च अपनी सुंदर आंतरिक सज्जा और शांत वातावरण के लिए बहुत प्रसिद्ध है.

सेंट मैरी चर्च

यह चर्च लैंसडाउन के टिप-एन-टॉप पर स्थित है जिसे एक ब्रिटिश कर्नल और शाही इंजीनियर ने 1885 ई. में बनवाया था. चर्च के आसपास का प्राकृतिक वातावरण इसकी सुंदरता में चार चांद लगाता है.

सेंट जोसेफ चर्च

कोटद्वार के सरकारी अस्पताल के पास बने इस चर्च की गिनती एशिया के 10 सबसे बड़े चर्चों में होती है. इस चर्च में एक सुंदर बगीचा हैं जिसकी शांति का आनंद लेने सभी धर्मों के लोग आते हैं.

सेंट पॉल चर्च

सेंट पॉल चर्च मसूरी के लाइब्रेरी बस स्टेंड से 5 कि.मी. दूर है. इस एंजलिकन चर्च का निर्माण कोलकाता के बिशप डेनियल विल्सन द्वारा 1939 में बनवाया गया था लेकिन यहां पहली प्रार्थना 1840 ई. में की गई थी.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story