7 फरवरी– रोज डे, गुरुवार

रोज डे से वैलेंटाइन वीक का आगाज होता है. इस दिन कपल एक-दूसरे को गुलाब देते हैं

8 फरवरी – प्रपोज डे, शुक्रवार

प्रपोज डे के दिन लोग एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते है.

9 फरवरी – चॉकलेट डे, शनिवार

वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट के जरिए रिश्ते में मिठास घोलने की कोशिश की जाती है.

10 फरवरी- टेड्डी डे, रविवार

इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को टेडी बियर जरूर गिफ्ट करते हैं.

11 फरवरी- प्रॉमिस डे, सोमवार

इस दिन प्रेमी एक-दूसरे से वादा करते हैं कि वो जिंदगी के हर मोड़ पर एक-दूसरे का साथ निभाएंगे.

12 फरवरी- हग डे, मंगलवार

प्यार के इजहार के लिए शब्दों की जरूरत नहीं पड़ती. इस दिन लोग अपने पार्टनर को गले लगाकर प्यार का एहसास कराते हैं.

13 फरवरी- किस डे, बुधवार

किस डे वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन होता है. इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को Kiss कर अपने रिश्ते को मजबूत बनाते हैं.

14 फरवरी- वेलेंटाइन डे, गुरुवार

वैलेंटाइन डे के साथ ही यह वीक खत्म हो जाता है. कपल्स इस दिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story