लखनऊ को एक और वंदे भारत का तोहफा, दिवाली के पहले दो राजधानियों के बीच दौड़ेगी ट्रेन

Rahul Mishra
Aug 20, 2024

वंदे भारत ट्रेन

पहली भारतीय ट्रेन जिसका डिजाइन और निर्माण पूरी तरह से भारत में ही हुआ है.

लखनऊ से भोपाल

दिवाली से पहले दो प्रमुख राज्यों की राजधानी के बीच में नई वंदे भारत ट्रेन रफ्तार भरती हुई दिखाई देगी.

कुल दूरी

यूपी और एमपी की राजधानी में कुल दूरी 662 किलोमीटर है.

कारण

यह ट्रेन शुरू करने का कारण यह है कि इससे पहले दोनों राजधानियों के बीच में एक भी डायरेक्ट ट्रेन नहीं थी.

सप्ताह में तीन दिन

इससे पहले लखनऊ और भोपाल के बीच में केवल सप्ताह में तीन दिन भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस चलती थी.

एक साप्ताहिक ट्रेन

इसके अलावा दोनों राजधानी के वासियों के आागमन के लिए एक सप्ताह में एक बार गरीब रथ एक्सप्रेस चलती है.

सप्ताह में 2 दिन

इन 2 ट्रेनों के अलावा सप्ताह में 2 दिन महाकाल सुपराफास्ट एक्सप्रेस भी दोनों शहरों के यात्रियों के लिए सफर करने का साधन है.

कुल ट्रेन

सभी तरह की इनडायरेक्ट ट्रेनों को मिलाकर दोनों शहरों के बीच में एक सप्ताह में कुल 15 ट्रेन हैं.

कुल वंदे भारत ट्रेन

वर्तमान में भारतीय रेलवे द्वारा 51 वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही हैं. जिनमें दस ट्रेनें यूपी के लिए हैं

VIEW ALL

Read Next Story