बरेली से मुंबई 8 घंटे में, कार-विमान छोड़‍िये सोते-सोते पहुंच जाएंगे मायानगरी

Amitesh Pandey
Nov 24, 2024

Vande Bharat Sleeper Train

देश की वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन की सौगात उत्‍तर प्रदेश को भी मिल सकती है. माना जा रहा है कि वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन झुमका नगरी से मायानगरी के बीच दौड़ सकती है.

वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन

अभी तक चेयरकार वंदे भारत ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों को स्‍लीपर का मजा मिलने वाला है.

बरेली से मुंबई

वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन को लेकर गुड न्‍यूज है. बरेली से मुंबई तक पहली वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन चल सकती है.

रूट तैयार

इंडियन रेलवे ने बरेली से मुंबई तक नई स्‍लीपर वंदे भारत ट्रेन के लिए पूरा रूट भी तैयार कर लिया है.

टाइमिंग

रेलवे जल्‍द ही इस ट्रेन की टाइमिंग को लेकर जानकारी भी साझा कर सकता है.

अभी चेयरकार वंदे भारत

रेलवे स्‍लीपर कोच तैयार करने में जुटा है, क्‍योंकि अभी तक चेयरकार वंदे भारत ट्रेन ही चलती है.

स्‍लीपर वंदे भारत ट्रेन

रेलवे के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि मंडल में बरेली से स्लीपर वंदे भारत चलाने की योजना है.

ये होगा रूट

इसका प्रस्तावित रूट बरेली-चंदौसी-अलीगढ़-आगरा-ग्वाालियर-झांसी-बीना-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव मनमद मुंबई तय किया गया है.

एक एक्‍सप्रेस ट्रेन

अभी इस रूट पर सिर्फ एक ही एक्‍सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है.

समय बदला सकता है

समय और अन्य कारणों को देखते हुए रूट बदला जा सकता है.

कितनी दूरी

बता दें कि बरेली से मुंबई की दूरी लगभग 1600 किलोमीटर है. 8 घंटे में यह सफर पूरा हो सकेगा.

वंदे भारत ट्रेन

इतनी दूरी में चलने वाली यह देश की वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन हो सकती है.

और रूटों पर भी होगा संचालन

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कुछ अन्य मंडल भी अपने यहां से लंबी दूरी की स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बना रहे हैं.

डिस्‍क्‍लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story