भारतीय रेलवे द्वारा प्रतिदिन सफर को आरामदायक बनाया जा रहा है. रेलवे समय बचाने के लिए नित नए प्रयास कर रहा है.
वंदे भारत के आ जाने से रेलवे का कायाकल्प हो गया है. वंदे भारत के आ जाने से रेलवे ने कई सुविधाओं का इजाफा किया है.
भारतीय रेलवे इस साल मार्च तक वंदे भारत ट्रेनों का एक अत्याधुनिक स्लीपर वर्जन शुरू करने की योजना बना रहा है.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्लीपर वर्जन के लिए कोचों का निर्माण शुरू करने की योजना तैयार हो चुकी है.
वंदे भारत स्लीपर वर्जन शुरुआत में दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-पटना जैसे कुछ चुनिंदा मार्गों पर स्लीपर कोच वंदेभारत चलाने की तैयारी है.
रेलवे के द्वारा अगस्त या सितंबर से 10 वंदे भारत एक्सप्रेस चालने की तैयारी रेलवे कर रहा है.
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, स्लीपर वर्जन एडवांस सुविधाओं, सुरक्षा और आरामदायक होगा.
बता दें कि रेलवे की ओर से कहा गया है कि स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.
जानकारी के मुताबिक, स्लीपर संस्करण की हर ट्रेन में 16 एसी1 टियर कोच होंगे जिनमें 850 बर्थ होंगी.