वास्तु में क्रासुला का पौधा

ज्यादातर लोग धन के लिए मनी प्लांट लगाने के बारे में ही जानते हैं. बहुत कम लोगों के इस पौधे के बारे में जानते हैं.

क्रासुला का पौधा

लेकिन वास्तु में धन प्राप्ति के लिए एक अन्य पौधे के बारे में बताया गया है. इसे क्रासुला का पौधा कहते हैं.

वास्तु में पौधे का महत्व

वास्तु में हर एक पौधे का अपना महत्व होता है. कुछ पौधे घर से निगेटिव एनर्जी दूर करते हैं तो कुछ ऐसे पौधे होते हैं जिन्हें लगाने से घर में धन की कभी कमी नहीं होती है.

धन का पौधा है ये

क्रासुला का पौधे को धन का पौधा भी कहा जाता है. यहां जानिए क्रासुला पौधा किस दिशा में लगाना शुभ होगा और इसे लगाने से कैसे जीवन बदलता है.

मुख्य द्वार के दाहिनी तरफ

क्रासुला के पौधे को घर के मेन गेट के दाहिनी तरफ लगाना चाहिए. जब ये पौधा लगा रहे हों तो ध्यान रखें कि जहां पर लगाएं वहां सूरज की सीधी किरणें न पड़ें.

कैश काउंटर पर रखें पौधा

आप बिजनेस में और मुनाफा नहीं हो रहा है तो ये पौधा लगा सकते हैं.ऑफिस या दुकान के कैश काउंटर के ऊपर क्रासुला का पौधा रख सकते हैं. इससे दोगुना धन लाभ मिलेगा.

तरक्की के लिए

खूब मेहनत करने के बाद भी नौकरी में तरक्की नहीं मिल रही है तो इस पौधे को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगा दें. इस पौधे को ऑफिस में अपनी डेस्क पर भी रख सकते हैं.

बालकनी और छत पर लगाएं

घर-परिवार में सुख-समृ्द्धि बनाकर रखना चाहते हैं तो इस पौधे को घर की बालकनी और छत पर रख सकते हैं.

इस दिशा में लगाएं पौधा

आपके घर में पैसे की तंगी है तो आप घर की उत्तर दिशा में इस पौधे को लगाएं. ऐसा करना शुभ होता है.

आर्थिक तंगी के लिए क्रासुला का पौधा

क्रासुला के पौधे को बहुत ही शुभ माना गया है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से गुजर रहा है तो उसे इसे घर में रखना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story