कभी भी घर की दक्षिण दिशा की ओर किचन को नहीं बनवाना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष लग सकता है. आप उत्तर-पश्चिम दिशा में किचन बनवा सकते हैं.
पश्चिम दिशा को किचन में बर्तन रखने के लिए सबसे उत्तम माना गया है. ऐसा करने से कई तरह की परेशानियों से बचा जा सकता है. किचन में सिंक की दिशा उत्तर की ओर होनी चाहिए.
आपके किचन की खिड़की हमेशा उत्तर दिशा या फिर पूर्व की ओर होनी चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.
किचन में कभी भी मंदिर नहीं बनवाना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मकता बढ़ सकती है, जिससे परिवार के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा बाथरूम के सामने भी कभी किचन नहीं बनवाना चाहिए.
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. ये जानकारियां कई माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/मान्यताओं और धर्मग्रंथों से संग्रहित कर आप तक पहुंचाई गई हैं.