वट सावित्री का व्रत 19 मई, शुक्रवार को है. इस व्रत में कुछ चीजें वर्जित मानी गई हैं.

Pranjali Mishra
May 18, 2023

इस दिन जीवनसाथी के साथ वाद विवाद या झगड़ा नहीं करना चाहिए.

व्रत के दिन बह्मचर्य का पालन करें. सहवास से बचें.

पति और पत्नी को मांस, मदिरा या अन्य तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए.

सुहागिनों को नीले, काले और सफेद रंग के कपड़ों को धारण करने से बचना चाहिए.

महिलाओं को व्रत के दिन और खासकर पूजा के दौरान नीली, काले रंग की चूड़ियां अथवा बिंदी नहीं लगानी चाहिए.

इस दिन झूठ नहीं बोलना चाहिए. मन में किसी के प्रति घृणा, द्वेष आदि न रखें.

पहली बार व्रत रखने वाली महिलाएं, पहला वट सावित्री ससुराल में ना करें.

व्रत के दिन बाल काटना वर्जित माना गया है.

VIEW ALL

Read Next Story