उत्तर प्रदेश में अभी 75 जिले हैं. जिलों और आबादी के लिहाज से प्रदेश भारत में पहले नंबर पर है.
उत्तर प्रदेश का हर जिला अपनी खास पहचान के लिए देश-दुनिया में प्रसिद्ध है.
वाराणसी या काशी की गिनती प्रचीनतम शहरों में होती है. इसे शिव की नगरी के रूप में भी जानते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि काशी की बहन के तौर पर किस जिले को जाना जाता है.
काशी की बहन के रूप में उत्तर प्रदेश के जिस जिले को जाना जाता है, उसका नाम है गाजीपुर
गाजीपुर भी गंगा किनारे बसा हुआ है. यह जिला बिहार की सीमा से नजदीक है.
गाजीपुर जिले में एशिया का सबसे बड़ा गांव गहमर है. जहां का कम से कम एक आदमी आर्मी में है.
तुगलक वंश के शासनकाल में सैयद मसूद गाजी ने इस शहर की स्थापना की थी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.