जनसंख्या के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर वन है. यूपी की आबादी करीब 20 करोड़ है.
यूपी कुल चार संभाग में बंटा हुआ है. इसमें कुल 75 जिले हैं जो 18 मंडलों के अंतर्गत आते हैं.
क्या आप जानते हैं यूपी के 75 जिलों में सबसे गरीब जिला कौन सा है.
नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी का सबसे गरीब जिला बहराइच है.
औद्योगिक विकास, मूलभूत सुविधाएं और प्रति व्यक्ति आय को देखते हुए नीति आयोग ने ये रिपोर्ट 2023 में जारी की थी
रिपोर्ट के मुताबिक बहराइच में गरीबों का प्रतिशत 55% है. हालांकि 2016 में गरीबी का प्रतिशत 72 था जो 17 फिसद घट गया है.
बहराइच जिले का इतिहास मौर्य काल और भगवान बुद्ध से जुड़ा है. बाद में यहां मुगलों, नवाबों से लेकर अंग्रेजों तक का नियंत्रण रहा.
यहां हजरत गाजी सैयद सालार मसूद गाजी और महाराजा सुहेलदेव के बीच एतिहासिक युद्ध भी हुआ था
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.