यूपी का सबसे गरीब जिला कौन-सा, नीति आयोग की रिपोर्ट ने चौंकाया

Pradeep Kumar Raghav
Jun 07, 2025

यूपी में सबसे ज्यादा जनसंख्या

जनसंख्या के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर वन है. यूपी की आबादी करीब 20 करोड़ है.

यूपी को जानें

यूपी कुल चार संभाग में बंटा हुआ है. इसमें कुल 75 जिले हैं जो 18 मंडलों के अंतर्गत आते हैं.

सबसे गरीब जिला

क्या आप जानते हैं यूपी के 75 जिलों में सबसे गरीब जिला कौन सा है.

बहराइच सबसे गरीब

नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी का सबसे गरीब जिला बहराइच है.

नीति आयोग की रिपोर्ट

औद्योगिक विकास, मूलभूत सुविधाएं और प्रति व्यक्ति आय को देखते हुए नीति आयोग ने ये रिपोर्ट 2023 में जारी की थी

7 साल में गरीबी घटी

रिपोर्ट के मुताबिक बहराइच में गरीबों का प्रतिशत 55% है. हालांकि 2016 में गरीबी का प्रतिशत 72 था जो 17 फिसद घट गया है.

भगवान बुद्ध से संबंध

बहराइच जिले का इतिहास मौर्य काल और भगवान बुद्ध से जुड़ा है. बाद में यहां मुगलों, नवाबों से लेकर अंग्रेजों तक का नियंत्रण रहा.

बहराइच में युद्ध

यहां हजरत गाजी सैयद सालार मसूद गाजी और महाराजा सुहेलदेव के बीच एतिहासिक युद्ध भी हुआ था

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story