उत्तर प्रदेश का हर शहर किसी न किसी वजह से खास पहचान रखता है.
उत्तर प्रदेश में अभी 75 जिले हैं. जिलों और आबादी के लिहाज से प्रदेश भारत में पहले नंबर पर है.
लेकिन क्या आपको पता है उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर जिला कौन सा है.
अगर नहीं तो चलिए आइए जानते हैं किस जिले के लोग सबसे रईस हैं.
उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर जिला गाजियाबाद है, जो दिल्ली से सटा है.
गाजियाबाद जिले में सबसे कम करीब रहते हैं. जो केवल 7 फीसदी हैं.
लिस्ट में दूसरा नंबर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का आता है.
सबसे अमीर जिलों में तीसरे नंबर पर कानपुर जिले का नाम है.
ये आंकड़े नीति आयोग की रिपोर्ट पर आधारित हैं.
यहां दी गई फोटो का AI ने काल्पनिक चित्रण किया है. जी यूपीयूके इनके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.