महादेव ऐप: जूस बेचने वाला आम आदमी कैसे बना हजारों करोड़ का मालिक

Zee News Desk
Oct 06, 2023

महादेव ऐप विवाद

Mahadev App Scam : अभिनेता रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से समन भेजे जाने के बाद बॉलीवुड गलियारे में हलचल मच गई है. ऐसे में सट्टेबाजी को लेकर महादेव ऐप विवादों में आ गया. तो आइये जानते हैं क्‍या है महादेव ऐप?.

रणबीर कपूर को समन भेजा

ईडी ने अभिनेता रणबीर कपूर को आज यानी शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है.

ये हस्तियां भी रडार पर

रणबीर कपूर के अलावा टाइगर श्रॉप, नेहा कक्‍कड़, विशाल डडलानी, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर और सनी लियोनी भी जांच एजेंसियों के रडार पर हैं.

रणबीर ने किया विज्ञापन

जांच एजेंसियों के मुताबिक, सबूत मिले हैं कि रणबीर कपूर ने महादेव ऐप के विज्ञापन के लिए कैश में पैसे लिए.

कौन है सौरभ चंद्राकर

दरअसल, छत्‍तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्‍पल ने मिलकर महादेव ऐप को लॉन्‍च किया.

चार साल से रह रहा दुबई

सौरभ चंद्राकर कभी छत्‍तीसगढ़ के भिलाई में महादेव के नाम से जूस बेचा करता था. पिछले चार साल से सौरभ और रवि दुबई से महादेव ऐप चला रहे थे.

यूएई में की थी शादी

हाल ही में महादेव ऐप के प्रमोटरों में से एक सौरभ चंद्राकर ने यूएई में शादी की थी. इस शादी में उसने करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

कई अभिनेता हुए थे शामिल

इस शादी में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं. 17 सेलिब्रिटी ने परफॉर्म भी किया था. इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे.

इतने का घोटाला

महादेव ऐप घोटाला करीब 5000 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. इस ऐप पर गैर कानूनी तरीके से सट्टे का खेल 500 रुपये से शुरू होता है.

दुनियाभर में फैला था गेम

महादेव ऐप घोटाले का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अकेले छत्‍तीसगढ़ में इसके 30 सेंटर थे. वहीं, दुबई इसका हेड ऑफ‍िस था.

ईडी कर रही जांच

ईडी ने पूरे मामले में महादेव ऐप से जुड़े सभी प्रमोटरों के करीब 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्‍द कर ली है.

VIEW ALL

Read Next Story